23 जनवरी को बरेली में ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल

SHARE:

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को प्रदेश के सभी नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

इसी क्रम में बरेली जनपद में मॉक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस, यातायात, चिकित्सा, अग्निशमन, विद्युत विभाग, नगर निगम प्रकाश विभाग और डीडीएमए (आपदा प्रबंधन) के अधिकारियों ने भाग लिया।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 23 जनवरी को ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल अनिवार्य रूप से आयोजित की जानी है। मॉक ड्रिल का मुख्य स्थल कलेक्ट्रेट प्रांगण निर्धारित किया गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए ब्लैक-आउट के दौरान उत्तर दिशा में दामोदर स्वरूप पार्क (चौकी चौराहा), दक्षिण दिशा में पुलिस चौकी रेलवे जंक्शन तथा पूर्व दिशा में सर्किट हाउस चौराहा से यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ब्लैक-आउट मॉक ड्रिल 23 जनवरी 2026 को सायं 6:00 बजे प्रारंभ होगी। 6:00 से 6:02 बजे तक सायरन बजेगा, इसके बाद निर्धारित क्षेत्रों में पूरी तरह बिजली बंद कर दी जाएगी। यह अभ्यास कुल 10 मिनट तक चलेगा और सायं 6:10 बजे पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्ट्रेट के नाजिर को समय से सभी आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने यह भी निर्देशित किया है कि मॉक ड्रिल से पहले नगर के सभी दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई जाए। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों को नोटिस व पंपलेट के माध्यम से पूर्व में ही अवगत कराया जाए, ताकि आमजन किसी प्रकार की असुविधा या भ्रम से बच सकें।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें और स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मो. अकमल खां, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजमेर सिंह, आपदा विशेषज्ञ के.एस. अक्षत सिंह, अधीक्षण अभियंता रामलाल, नगर निगम प्रकाश अधीक्षक अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!