बहेड़ी में जिला बदर गौकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक से तमंचा बरामद

SHARE:

बहेड़ी। पुलिस ने जिला बदर होने के बावजूद क्षेत्र में घूम रहे गौकशी व अवैध मांस कारोबार से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार केशवपुरम रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन के पीछे चेकिंग के दौरान अमन पुत्र परवेज उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला टांडा और तसलीम उर्फ कलुआ पुत्र साबिर निवासी मोहम्मदपुर को पकड़ा गया। दोनों को पहले ही जिला बदर किया जा चुका था, इसके बावजूद वे बहेड़ी क्षेत्र में घूमते हुए पाए गए।

तलाशी के दौरान अमन के पास से एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों गौकशी और अवैध मांस के कारोबार में लिप्त रहे हैं और इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!