नवाबगंज में दलित युवक की पिटाई, सिर मुंडवाया, मूंछ-भौं काटी

SHARE:

नवाबगंज पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र से अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जबरन उसका सिर मुंडवाकर मूंछ व भौंह काट दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके चेहरे पर कीचड़ भी पोत दी, जिससे उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।

बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुरसौली निवासी पप्पू दिवाकर ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह ग्राम गेला टांडा निवासी चंद्रसेन के यहां रह रहा था। आरोप है कि चंद्रसेन ने ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर उससे चार लाख पचास हजार रुपये उधार लिए थे। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरन उसका सिर गंजा कर दिया। इसके साथ ही उस्तरे से उसकी मूंछ और भौंह भी काट दी गई। घटना के बाद पीड़ित को अपमानित हालत में छोड़ दिया गया।पुलिस ने मामले में तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, घटना के विरोध में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि घटना करीब एक महीना पुरानी है। पीड़ित की शिकायत पर गंभीर धाराओं में तीन नामजद और 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!