बहेड़ी। बांसबोझ गांव में घर में अकेली सो रही 70 वर्षीय वृद्धा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह को जब महिला को मृत अवस्था में पाया गया तो मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांसबोझ गांव के लालाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। उसका परिवार भी उसके साथ रहता है। उसकी मां ललिता देवी उम्र 70 वर्ष घर पर अकेली रहती थी। 13 जनवरी की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस गया और उसने घर में अकेली सो रही उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नहीं आई थी।
शनिवार को लालाराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतका के गले की दो हड्डी टूटने, गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
कोतवाल पवन कुमार ने बताया आज मृतका के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा




