बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। जन्मदिन की खुशी मनाने की तैयारी में निकले तीन दोस्त रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
( Bareilly)नारायण नगला मंडी के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 22 वर्षीय शिवम भारती और 22 वर्षीय विमल के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। घायल युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक-युवती किसी खास मौके के लिए खरीदारी करने निकले थे, लेकिन अनियंत्रित रफ्तार ने उनकी मंजिल से पहले ही जिंदगी थाम ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक शिवम भारती परिवार का मुख्य सहारा था और मजदूरी कर अपने घर की जिम्मेदारियां संभाल रहा था। वहीं विमल भी मेहनत-मजदूरी के जरिए परिवार की आजीविका चला रहा था। अचानक हुए इस हादसे से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद अस्पताल परिसर में मातम छा गया।इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। एक बार फिर यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही भरे वाहन संचालन पर सवाल खड़े कर गया है। ।



