बरेली, 12 जनवरी। यूपी सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक का मुख्य फोकस रोजगार सृजन रहा, जिसमें नवाबगंज में इम्प्लांमेंट जोन स्थापित करने के निर्देश दिए गए ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले।

बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि जनपद बरेली आईजीआरएस में प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर है, जबकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में प्रथम स्थान पर है। इस उपलब्धि पर प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जनसमस्याओं के समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील दिवस और थाना दिवस को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
प्रभारी मंत्री ने नाथ कॉरिडोर से जुड़े विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर आयुक्त और नगर निगम अधिकारियों के साथ चर्चा कर मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कहा गया कि विकास कार्यों का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। रोजगार, आधारभूत संरचना और शहरी विकास को प्राथमिकता देते हुए ठोस कार्ययोजना पर अमल किया जाए।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज एवं बहोरन लाल, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष (आंवला) आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं अधीर सक्सेना उपस्थित रहे।
अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंडन ए., अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



