बरेली। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नृत्य, नाट्य, गायन समारोह-2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय उपजा प्रेस क्लब में आयोजित की गई। बैठक में 25, 26 और 27 जनवरी को संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के सफल आयोजन हेतु संस्था के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
समारोह के संयोजक अंकुर सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष समारोह को तीन दिवसीय स्वरूप दिया गया है, जिससे देशभर की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को व्यापक मंच मिल सके। संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने जानकारी दी कि 25 जनवरी को अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि 26 और 27 जनवरी को नृत्य, नाट्य एवं गायन समारोह संपन्न होंगे।
सचिव सुनील धवन ने कहा कि कार्यक्रम में आधुनिक साउंड सिस्टम और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि कलाकारों की प्रस्तुतियां और अधिक प्रभावशाली बन सकें। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैयद सिराज ने बताया कि 27 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक रंगयात्रा निकाली जाएगी, जो शहर में सांस्कृतिक चेतना का संदेश देगी।

संस्था के मार्गदर्शक डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने बताया कि समारोह के अंतर्गत 26 और 27 जनवरी की संध्याकालीन सभाओं में सात नाटकों का मंचन किया जाएगा, जबकि 26 जनवरी की प्रातः सभा में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।



