Bareilly में Sayaji Hotels का विस्तार। Enrise by Sayaji का भव्य शुभारंभ, पंचम होटल अब Insine नाम से संचालित होगा। UP–Uttarakhand के फूड लवर्स के लिए नया डेस्टिनेशन।

एनराइज़ बाय सयाजी’ का भव्य शुभारंभ, पंचम होटल अब कहलाएगा Enrise

SHARE:

बरेली।सयाजी होटल्स लिमिटेड ने बरेली में अपने नए होटल ‘एनराइज़ बाय सयाजी’ की शुरुआत कर शहर को आधुनिक आतिथ्य का नया विकल्प दिया है। इस भव्य लॉन्च के साथ कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। स्टेशन रोड, सिविल लाइंस में स्थित यह होटल बरेली रेलवे स्टेशन से सिर्फ 500 मीटर और एयरपोर्ट से लगभग 13 किलोमीटर दूर है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में खास सुविधा मिलेगी।

 

https://www.facebook.com/share/v/18Ao5Bpq9N/

इस मौके पर यह भी ऐलान किया गया कि बरेली का प्रसिद्ध पंचम होटल अब ‘एनराइज़ के  नाम से जाना जाएगा। होटल मालिकान ने भरोसा दिलाया कि अब यहां मेहमानों को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं, आधुनिक माहौल और उच्च स्तर की सेवाएं मिलेंगी। एनराइज़ को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के खाने के शौकीनों के लिए एक खास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

लांचिंग पार्टी के दौरान की कुछ फोटो

एनराइज़ बाय सयाजी में कुल 36 आधुनिक और आरामदायक कमरे हैं, जिन्हें अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सभी कमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और मेहमानों को आरामदायक ठहराव का अनुभव देते हैं।
होटल में खाने-पीने के लिए कई आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। यहां रूफटॉप रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, क्लासिक बार और एनराइज़ क्लब एंड बार संचालित किए जा रहे हैं। होटल प्रबंधन का कहना है कि ये आउटलेट बरेली ही नहीं, बल्कि यूपी और उत्तराखंड के फूड लवर्स के लिए भी एक नई पसंद बनेंगे।

आज हुए शानदार लॉन्च कार्यक्रम में एस्ट्रोलॉजर गुरु मां सुरभि शर्मा  ने फीता काटकर एनराइज़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, उद्योग जगत और समाज से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और भव्यता का माहौल देखने को मिला।

 

सयाजी होटल्स के एसोसिएट जनरल मैनेजर राजेंद्र जोशी ने बताया कि एनराइज़ बाय सयाजी को आधुनिक यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं पंचम कॉन्टिनेंटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर विग ने कहा कि सयाजी ग्रुप के साथ साझेदारी से बरेली को राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक होटल सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल बरेली को व्यापार, पर्यटन और सामाजिक आयोजनों के लिए एक मजबूत पहचान दिलाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!