बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को बरेली में भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इसे लेकर BSP संगठन और पिछड़ा वर्ग भाईचारा की तैयारियाँ तेज हो गई हैं।

15 जनवरी को बरेली में भव्य रूप से मनाया जाएगा मायावती का जन्मदिन, तैयारियाँ तेज

SHARE:

बरेली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री परम बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन आगामी 15 जनवरी को बरेली में भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इसे लेकर पार्टी संगठन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं और जिलेभर में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू कर दी गई है।

 

इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग भाईचारा बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे बरेली मंडल कार्यालय, तुलसी नगर, पीलीभीत बाईपास रोड पर आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक बी.आर. सागर एवं जिला संयोजक राजेंद्र कश्यप करेंगे।

बैठक में बरेली जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों से पिछड़ा वर्ग भाईचारा के संयोजक एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना, सामाजिक भाईचारे को सशक्त बनाना तथा मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तय करना है।

इसके साथ ही पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “गांव-बूथ चलो अभियान” के तहत विधानसभा-वार कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी की गई है। अभियान के अनुसार 06 जनवरी को आंवला व बिथरी चैनपुर, 07 जनवरी को फरीदपुर व नवाबगंज, 08 जनवरी को बहेड़ी, 11 जनवरी को मीरगंज, 12 जनवरी को भोजीपुरा तथा 13 जनवरी को शहर और कैंट क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पार्टी नेताओं ने बताया कि मायावती का जन्मदिन सामाजिक समरसता, दलित-पिछड़ा एकता और संगठनात्मक मजबूती के संदेश के साथ मनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!