कोहनी प्रतापपुर में किसानों का आक्रोश, अंडरपास और मंदिर निर्माण को लेकर किसान एकता संघ की पंचायत

SHARE:

आंवला ।तहसील के ग्राम कहानी प्रतापपुर (कोहनी प्रतापपुर) में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ की विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया तथा बड़ी संख्या में लोगों ने किसान एकता संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान की। पंचायत का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से उत्पन्न समस्याओं और किसानों के हितों की अनदेखी के खिलाफ आवाज बुलंद करना रहा।

 


किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान एकता संघ के नेता डॉ. रवि नागर ने कहा कि आज भी किसान अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने को मजबूर है, जबकि संबंधित अधिकारी मनमानी रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव के सामने से गुजर रहे बदायूं नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद गांव के सामने अंडरपास नहीं दिया जा रहा है। इससे किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और भविष्य में यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है।


डॉ. नागर ने पंचायत में यह मुद्दा भी उठाया कि हाईवे चौड़ीकरण की जद में गांव का एक प्राचीन मंदिर आ रहा है। मंदिर के बरांडे को तोड़ने की योजना बनाई गई है, जिसके बदले मंदिर के पिछले हिस्से में निर्माण प्रस्तावित है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसका कोहनी प्रतापपुर के निवासी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े अधिकारी और ठेकेदार ग्रामीणों की आपत्तियों को नजरअंदाज कर अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं।


किसान नेता ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसान एकता संघ किसी भी कीमत पर किसानों और ग्रामीणों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा। उन्होंने ऐलान किया कि शीघ्र ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी बरेली से मुलाकात कर मांग करेगा कि कोहनी प्रतापपुर गांव के सामने अंडरपास का निर्माण कराया जाए और मंदिर का निर्माण उत्तम व गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कराया जाए। मांगें पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन तेज किया जाएगा और मंदिर के पुराने निर्माण को किसी भी हालत में तोड़ने नहीं दिया जाएगा।

पंचायत के अंत में सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करने की शपथ ली। इस अवसर पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शेरअली जाफरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पं. राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बोहरनलाल गुर्जर, जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, मंडल महासचिव डॉ. खेतल सिंह गुर्जर, जिला सचिव वीरेश भगत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वेश गुर्जर सहित दन्नै प्रधान, विष्णुपाल, जसवीर सिंह, जोगिंदर, धर्मपाल, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रधान, जगनपाल सिंह, बनवारी सिंह, रामपाल सिंह, राजपाल सिंह और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!