बरेली। स्वास्थ्य विभाग में लगभग 40 वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ सेवा देने वाले प्रभारी अधिकारी फार्मेसी दिनेश गंगवार आज सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला अस्पताल परिसर भावुक माहौल का गवाह बना, जहां अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

दिनेश गंगवार की सरकारी सेवा की शुरुआत लंगूरा, बरेली से हुई थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण जिला अस्पताल बरेली में हुआ, जहां उन्होंने लगातार वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। फार्मेसी विभाग को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा। मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और कार्य के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा सराहा गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ ने उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए विदाई समारोह को यादगार बनाया। इस दौरान उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई गईं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. मेघ सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. दीक्षित, डॉ. दिग्विजय सिंह, अखिलेश सक्सेना, जनार्दन गंगवार, अजय पाल सिंह गंगवार, रामनरेश पटेल सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




