बहेड़ी। नए साल का जश्न मनाने निकले दो युवकों की यात्रा दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। बुधवार को मुंडिया टोल प्लाजा से पहले हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान मो. सैफ (20 वर्ष) पुत्र सलीम और मो. महताब (23 वर्ष) पुत्र लईक अहमद निवासी मोहल्ला गोदाम के रूप में हुई है। दोनों युवक हेल्मेट पहनकर बाइक से नैनीताल नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे। बुधवार दोपहर करीब एक बजे मुंडिया टोल प्लाजा से लगभग 200 मीटर पहले मेगा फूड पार्क के यू-टर्न के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भयावह था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
बताया गया कि दोनों मृतक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और दोनों का अपना-अपना कॉस्मेटिक का कारोबार था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले के चौक पर मुलाकात के दौरान बाजार की साप्ताहिक बंदी की चर्चा हुई और उसी दौरान नैनीताल घूमकर नए साल का जश्न मनाने का फैसला लिया गया। दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों बाइक से नैनीताल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद हादसे की खबर से घरों में कोहराम मच गया।
अचानक हुए इस हादसे से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नए साल की पूर्व संध्या पर हुआ यह हादसा सभी को झकझोर गया है।




