दो साल से लंबित गन्ना भुगतान पर किसानों का धरना पांचवें दिन जारी, सुनीता गंगवार ने थाने में दी तहरीर

SHARE:


नवाबगंज। ओसवाल गन्ना समिति द्वारा दो वर्षों से किसानों का भुगतान न किए जाने से आक्रोशित किसान लगातार पांच दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। यह धरना पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एवं आप नेता एडवोकेट सुनीता गंगवार के नेतृत्व में जारी है। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए सुनीता गंगवार ने सोमवार को किसानों के साथ नवाबगंज थाने पहुंचकर गन्ना समिति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी।

धरने को किसानों के बढ़ते समर्थन के बीच समाजवादी पार्टी ने भी आज धरनास्थल पहुंचकर किसानों की मांगों को सही ठहराते हुए अपना समर्थन दिया। वहीं, नवाबगंज अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंदर गंगवार भी अपनी टीम के साथ धरने में शामिल हुए और किसानों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

धरनास्थल पर बोलते हुए सुनीता गंगवार ने आरोप लगाया कि
यह पूरा षड्यंत्र सत्ता पक्ष के नेताओं की मिलीभगत से रचा जा रहा है। किसानों को डराया-धमकाया जा रहा है ताकि वे धरने में शामिल न हों और दो साल से रोकी गई उनकी मेहनत की कमाई उन्हें न मिल सके। नेता, प्रशासन, गन्ना समिति और चीनी मिल मिलकर किसानों के पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ है और लड़ाई हमेशा क्रांतिवीर ही लड़ते हैं।धरने में किसान यूनियन के राम रतन गंगवार, पैनी नजर संस्था के कोषाध्यक्ष ब्रह्मानंद गंगवार, अर्जुन गंगवार, बृजेश गंगवार समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक दो वर्षों का लंबित गन्ना भुगतान नहीं किया जाता, धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!