बरेली। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की टीम ने संप्रति सींच पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने उन्हें एसबीआई एटीएम के सामने सड़क पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता दिलीप अग्रवाल निवासी फैंस अपार्टमेंट, आर्मी रोड ने बताया कि उनकी पुत्री के नाम दर्ज कृषि भूमि के मुआवजे की फाइल आगे बढ़ाने और समाधान कराने के नाम पर पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने सत्यापन कर कार्रवाई की योजना बनाई।
शुक्रवार दोपहर करीब 1:37 बजे जैसे ही पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे, एंटी-करप्शन टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई टीम प्रभारी इरशाद वासरी के नेतृत्व में निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक समति सिंह व टीम के अन्य सदस्यों द्वारा की गई।
टीम ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं भ्रष्टाचार निवारण संगठन का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी।




