बीएसपी की बैठक में SIR विशेष गहन परीक्षण पर जोर, बूथ स्तर पर अभियान तेज करने के निर्देश

SHARE:

बरेली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशा-निर्देश पर चल रहे गांव-बूथ चलो अभियान

के तहत मंगलवार को बीएसपी मंडल कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने की। बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह, मंडल प्रभारी राजेश सागर, जिला प्रभारी श्याम मूर्ति सिंह, जिला संयोजक बीआर सागर, राजेंद्र कश्यप, जिला महासचिव जितेंद्र श्रीवास्तव सहित कई जिला पंचायत संभावित प्रत्याशी मौजूद रहे।

बैठक के बाद पदाधिकारी विधानसभा-वार कई पोलिंग बूथों पर पहुंचे और SIR (विशेष गहन परीक्षण) गणना फॉर्म भरवाने की स्थिति का जायजा लिया।

“हर कीमत पर 12–13 दिसंबर को बूथों पर पहुंचे कार्यकर्ता” — जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है और हर बीएसपी समर्थक मतदाता का SIR गणना फॉर्म भरवाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएलए के साथ-साथ हर बूथ समिति को सक्रिय करते हुए 12 व 13 दिसंबर को हर हाल में बूथ पर पहुंचकर सरकारी बीएलओ का सहयोग करें।

उन्होंने विधानसभा प्रभारियों, अध्यक्षों और समर्थकों से अपील की कि वे फॉर्म भरवाने के लिए बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

शहर व कैंट में फॉर्म प्रतिशत बेहद कम — मंडल कोऑर्डिनेटर

मंडल कोऑर्डिनेटर राजवीर सिंह ने बताया कि बरेली की नौ विधानसभा क्षेत्रों में से शहर और कैंट विधानसभा में SIR गणना फॉर्म बहुत कम हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने बीएसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि बीएलए के माध्यम से हर समर्थक मतदाता का फॉर्म भरवाकर प्रतिदिन 50 फॉर्म बीएलओ के पास जमा करवाए जा सकते हैं।

निष्क्रिय BLA को हटाकर नए नियुक्त हो

जिला संयोजक बीआर सागर ने कहा कि मायावती की मांग पर चुनाव आयोग ने गणना फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ा दी है, जिसका लाभ उठाकर सभी मतदाताओं को जोड़ना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने बूथों के बीएलए की समीक्षा करें। जो बीएलए निष्क्रिय मिले, उनकी जगह नए बीएलए नियुक्त कर उनकी सूची तुरंत मंडल कार्यालय को सौंपें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण से वंचित रह गया तो वह लंबे समय तक अपने वोट का प्रयोग नहीं कर पाएगा। इसलिए हर मतदाता को जागरूक कर SIR फॉर्म भरवाना आवश्यक है।

“वोट का अधिकार बाबा साहब ने दिलाया, इसे बचाना हमारा कर्तव्य”

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बड़ी संघर्षपूर्ण लड़ाई के बाद वोट का अधिकार दिलाया है। हर मतदाता को जागरूक होकर अपना गणना फॉर्म भरना चाहिए ताकि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।अंत में सभी पदाधिकारियों ने 12–13 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर SIR फॉर्म भरवाने का संकल्प लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!