शीशगढ़।अलग अलग गाँवो के दो बन्द घरों के ताले काटकर चोर लाखों रुपयों के सोने चांदी के ज़ेवर,पीतल के बर्तन व कीमती कपड़े चोरी कर फरार हो गए।पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम भुडासी निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी त्रिवेनी प्रसाद ने वताया कि वह दिल्ली मे परिवार सहित रहकर मजदूरी करती है।गाँव मे उनके बन्द मकान के मुख्य दरवाजे व कमरों के ताले काटकर अज्ञात चोर संदूक से सोने की अंगूठी,चांदी का पैण्डल,पीतल के बर्तन व कीमती कपड़े चोरी कर ले गए।
वहीं ग्राम बल्ली निवासी महेन्द्र पाल पुत्र नन्ने ने ब ताया कि वह हिमांचल प्रदेश व बेटा बहु रुद्रपुर (उत्तराखंड )मे काम करते हैं।गाँव मे उनके बन्द मकान के ताले काटकर अज्ञात चोर सोने की नथ,टीका,मंगल सूत्र,कुण्डल,चांदी के खड़ुए,बिछुआ व कीमती कपड़े चोरी कर ले गए हैं।



