पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा

SHARE:

शीशगढ़। मानपुर चौकी क्षेत्र के गांव गुलड़िया केशोपुर में पुस्तैनी जमीन के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। ग्राम निवासी आदेश चन्द्र पुत्र भूपराम ने बताया कि गांव के ही तीन सगे भाई—नरेन्द्र, पंकज और कमल—ने दबंगई दिखाते हुए उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। यह जमीन उनके परिवार के कब्जे में लंबे समय से रही है, जहां वे पशुओं को बांधते और चारा रखते हैं।

आदेश चन्द्र के अनुसार जब उन्होंने कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी बात सुनने के बजाय घर में घुसकर हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट की। अचानक हुए इस हमले से परिवार में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

पीड़ित आदेश चन्द्र ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में तहसील दिवस बहेड़ी में अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी है, साथ ही थाना पुलिस को भी पूरी घटना की सूचना दी है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दबंग और बड़े विवाद को जन्म दे सकते हैं। वहीं ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!