बाबा साहब का संविधान न होता तो हमें नहीं मिलता अपनी बात कहने का अधिकार : शिवचरन कश्यप

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित मासिक बैठक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की अध्यक्षता और महासचिव पंडित दीपक शर्मा के संचालन में हुई बैठक में सपा नेताओं ने बाबा साहब के योगदान और संविधान की रक्षा के संकल्प पर जोर दिया।

जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर समाज के कमजोर वर्गों को नई ताकत दी। “अगर बाबा साहब का संविधान न होता तो हमें आज बोलने का मौका भी नहीं मिलता। शिवचरण कहीं नदी-नाले में मछली मार रहे होते,” उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि संविधान रूपी अमृत ने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का साहस दिया है जिसकी रक्षा के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा। उन्होंने भाजपा पर संविधान विरोधी सोच अपनाने का आरोप लगाया।

महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, पिछड़े और महिलाओं समेत सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखने के महत्वपूर्ण प्रावधान दिए। आज सरकार संविधान के नियमों की अनदेखी कर समाज में खाई पैदा कर रही है, इसलिए जनता को SIR अभियान में एकजुट होकर अपने वोटों की रक्षा करनी होगी।पूर्व प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब स्वतंत्रता, समता और बंधुता को सच्चा धर्म मानते थे। शिक्षा को उन्होंने जीवन में सर्वोपरि रखा।

अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर ने कहा कि 6 दिसंबर का दिन करोड़ों बहुजनों के लिए भावुक दिन है। बाबा साहब के उपदेश—“शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो”—आज भी पूर्णतः प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!