बहेड़ी। फोरलेन मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम लवेदा निवासी 37 वर्षीय लालाराम पुत्र काशीराम सोमवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल से उत्तराखंड काम पर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम डांडी अभयचंद के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लालाराम वहीं सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।



