फ़ार्मी अंडे को केमिकल से बनाया जा रहा था देसी, टीम ने अपनी आंखों से देखा तो रह गईं दंग

SHARE:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक ऐसे फर्जी कारखाने का भंडाफोड़ किया है जहाँ साधारण फार्म वाले अंडों को आर्टिफ़िशियल केमिकल से रंगकर देसी अंडों की तरह बेचा जा रहा था। टीम जब मौके पर पहुँची तो सामने दिखा मंजर अधिकारियों के लिए भी हैरान करने वाला था।

काशीपुर रोड स्थित रामपुर तिराहा बरवाड़ा मजरा में बने इस गोदाम पर गुरुवार रात छापा मारा गया। जांच टीम ने लगभग एक लाख रंगे हुए अंडे और 35,640 सफेद अंडे बरामद किए, जिन्हें देसी बनाने की तैयारी चल रही थी। गोदाम में दस मजदूर अंडों को रंगने का काम कर रहे थे। पूरी खेप जब्त कर गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया और मालिक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक अंडों को रंगने के लिए चाय की पत्ती, कत्था और सिन्दूर तक का इस्तेमाल किया जा रहा था। सिन्दूर में मौजूद लेड (शीशा) स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है और ऐसे रंगे अंडे खाना गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है। मौके से मिले केमिकल और उपकरणों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

मुरादाबाद के सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह लोग साधारण अंडों को आर्टिफ़िशियल रंग लगाकर देसी अंडा बताकर बाजार में धोखाधड़ी से बेचते थे। अब यह पता लगाया जा रहा है कि रंगे हुए अंडे किन-किन बाजारों में सप्लाई हो रहे थे।मामले में संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है और आपूर्ति नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!