विवादित बयान मामले में आज़म ख़ान को बड़ी राहत, अदालत ने किया दोषमुक्त

SHARE:

 

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म ख़ान को विवादित बयान प्रकरण में बड़ी राहत मिली है। एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। फैसले का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था।

यह मामला उस टिप्पणी से संबंधित था, जो आज़म ख़ान ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह की बेटियों के बारे में कही थी। इस बयान पर अमर सिंह ने आपत्ति जताई थी और लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में मामले को लखनऊ से ट्रांसफर कर रामपुर के अजीमनगर थाने भेज दिया गया था।

पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। एमपी/एमएलए विशेष अदालत में सुनवाई चली और दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने आज़म ख़ान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश भी दिया था।

शुक्रवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए आज़म ख़ान को दोषमुक्त कर दिया। इस निर्णय के बाद उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। फैसला आज़म ख़ान के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!