बरेली।

गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन में अभी भी पुरुषों की भागीदारी बहुत कम है। इसलिए पुरुष नसबंदी (NSV) जैसी सुरक्षित, आसान और प्रभावी विधि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि हर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन एक NSV कराई जाए तो जिले का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है।
एसीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी ने भी पुरुष नसबंदी के लाभ और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता पहुंचाने पर जोर दिया।जिले में NSV की सुविधा महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुफ्त उपलब्ध है।
कार्यक्रम के बाद सुबह 10:30 बजे जनजागरूकता के लिए “साथी वाहन” को सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र सिंह, टीओपीएसएचयू प्रतिनिधि अरुण कुमार पांडेय सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।



