बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के परधौली प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हुए सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार के परिवार से मिलने आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह स्वयं पहुंचे। घर में मौजूद मासूम जुड़वां बच्चे अहाना और अयांश को देखकर डीएम भी क्षणभर के लिए भावुक हो उठे।

उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सर्वेश जैसा ईमानदार कर्मचारी पूरे जिले की धरोहर था। उसका जाना एक असहनीय क्षति है, लेकिन परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सर्वेश गंगवार न केवल एक जिम्मेदार शिक्षक थे, बल्कि बीएलओ के रूप में 46 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर चुके थे। ऐसे में अधिकारियों द्वारा किसी दबाव की बात निराधार है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन प्रशासन हर पल परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
डीएम ने आर्थिक सहयोग की घोषणा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एक दिन का वेतन जमा कर बच्चों के नाम से फिक्स डिपॉजिट कराया जाएगा। इसके अलावा स्व. सर्वेश के छोटे भाई को संविदा पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि परिवार आर्थिक रूप से संभल सके।
परिवार ने जिलाधिकारी के इस आश्वासन को बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी पीड़ा को समझा, यही उनके लिए सबसे बड़ा सहारा है।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है।



