बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज बरेली कॉलेज मैदान में भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से आए 407 जोड़ों ने दाम्पत्य सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में नगर निगम बरेली, भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ सहित नगर निकायों के जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देकर सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कुल 407 जोड़ों में 326 हिंदू जोड़ों का विवाह तथा 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देती है बल्कि सर्वधर्म समभाव का संदेश भी देती है।
मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने बताया कि प्रति जोड़ा एक लाख रुपए की व्यवस्था की गई है, जिसमें 60 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजे जाएंगे, जबकि 25 हजार रुपये का गृहस्थी सामग्री किट दिया गया है। कार्यक्रम में साड़ी, पायल, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, बिस्तर, घड़ी, ट्रॉली बैग सहित 24 प्रकार के सामान उपलब्ध कराए गए। भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर 15 हजार रुपए खर्च किए गए।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आर्थिक तंगी की वजह से किसी बेटी का विवाह अधूरा न रह जाए। इस योजना से सामाजिक समरसता मजबूत होती है और निर्धन परिवारों को सहारा मिलता है। समारोह में अधिकारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।



