चुनाव आयोग घेराव को पहुँची युवा कांग्रेस, पारस शुक्ला और साहिब सिंह हिरासत में

SHARE:

लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस ने चुनाव आयोग की नीतियों के विरोध में बुधवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई नेताओं को हिरासत में लिया गया।

युवा कांग्रेस पार्टी के पश्चिम यूपी अध्यक्ष पारस शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का बड़ा दल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी के निर्देश पर आयोजित किया गया। बरेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे।

चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके चलते धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बन गई। इसी दौरान पुलिस ने पारस शुक्ला और साहिब सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तारी से पहले पारस शुक्ला ने कहा कि “सरकार चाहे जितना भी अत्याचार कर ले, कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव आयोग की मनमानी नहीं चलने देगा।” वहीं बरेली युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह ने आरोप लगाया कि “देश का युवा अब भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत को उजागर करके ही दम लेगा।”

कार्यक्रम में अंकित तिवारी, दीपक, अकरम, रवि शुक्ला, अमन चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, नरेंद्र वर्मा, रितेन्द्र मेहर, इरशाद, हरवीर सिंह, ललित सिंह, मुनीश ठाकुर, लक्की सिंह समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!