दो घरों के ताले काटकर लाखों के ज़ेवर व हजारों की नगदी चोरी

SHARE:

शीशगढ़।बीती रात्रि चौकी क्षेत्र बंजरिया के नरसुआ में दो घरों को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया।चोर दोनों मकानो के ताले काटकर लाखों के ज़ेवर,बर्तन,कीमती कपड़ों के साथ हजारों रुपए की नगदी ले गए।गृहस्वामी परिवार सहित रुद्रपुर (उत्तराखण्ड )में रहकर नौकरी करते हैं।शिकायत पुलिस से की गई हैं।पुलिस घटना की जाँच कर रही है।

पीड़ित हरीश बाबू पुत्र प्रेमराज ने वताया कि वह पत्नी बच्चों के साथ रुद्रपुर (उत्तराखंड )की एक कम्पनी में काम करता है।बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने घर के ताले काटकर संदूक में रखे ज़ेवर सोने की चैन,,झुमकी,झाले,दो अंगूठी व चांदी की दो जोड़ी जेवरी,गुच्छा बिछुआ,वर्तन व दो हजार रूपए की नगदी आदि चोरी कर लिया।पिता गाँव में ही दूसरे मकान में रहते हैं।जिन्होंने मकान के ताले टूटे देखकर सूचना दी।

दूसरे पीड़ित होमगार्ड समीर खान पुत्र शब्बीर खान ने बताया  कि वह रुद्रपुर में होमगार्ड की नौकरी करता है।वहीं किराए का कमरा लेकर रहता है।हफ्ते में गाँव आता जाता रहता है।बीती रात्रि चोरो ने बन्द घर के ताले काटकर एक सोने का पैडिल,दो किलो चांदी के ज़ेवर,कीमती कपड़े व बर्तन चोरी कर लिए।भाई हामिद खान ने घर के टूटे ताले देखकर सूचना दी तब गाँव पहुँचे।दोनों पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।

एक माह में चार बन्द घरों के ताले टूटे

नरसुआ गाँव में एक माह के भीतर चार बन्द घरों के ताले टूटने से ग्रामीण दहशत में है।इससे पहले 28 अक्टूबर की रात्रि चोर गाँव के ही बलबीर व कंचनवती के मकानों के ताले काटकर लाखों के ज़ेवर व नगदी चोरी कर चुके हैं।दोनों घटनाओ का अब तक पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई हैं।कि दो घरों में फिर चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दे दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!