बरेली। संविधान दिवस के अवसर पर शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बेडकर पार्क में लोगों ने बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को ऐसी लोकतांत्रिक पहचान दी है, जो समानता, न्याय और स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने सभी देशवासियों से संविधान के अनुरूप आचरण करने, अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी समझने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। रणवीर सिंह ने कहा कि संविधान केवल एक किताब नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान का आधार है।

उधर, चंद्रमणि बुद्ध विहार डेलापीर के धम्म हॉल में भी संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न वक्ताओं ने संविधान की विशेषताओं, बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका और लोकतंत्र की मजबूती में संविधान के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को संविधान की मूल भावना से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में अम्बेडकर वादी कपिल रत्न अधिवक्ता, शुभम् गौतम, दीनदयाल गौतम, ठाकुरदास, रमेश बाबू, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की सीख देता है। इसलिए संविधान दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में लागू करने का संकल्प है।




