आवास विकास कॉलोनी में घर में लगी आग, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

SHARE:

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार दोपहर अचानक एक घर में भयंकर आग लग गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर 2 से 3 मिनट में पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पा लिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब 11:50 बजे मिली सूचना पर तुरंत फायर स्टेशन सिविल लाइंस से दो फायर यूनिटों को मौके के लिए रवाना किया गया। फायर कर्मियों के तेज़ी से पहुंचने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि मकान नंबर 80 में बने मंदिर और ऊपर बने टीनशेड में रखा सामान आग की चपेट में था। फायर यूनिटों ने तुरंत होजपाइप बिछाकर पंपिंग शुरू की और आग बुझाने का काम तेज़ी से आगे बढ़ाया। पहली मंजिल के टीनशेड में भी आग फैल चुकी थी, जिसे फायरकर्मियों ने पूरी तरह नियंत्रित करने में सफलता पाई।

कुछ देर की मशक्कत के बाद ज्वलनशील व गैर-ज्वलनशील सामान को अलग-अलग कर पूरे घर में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। फायर सर्विस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आसपास के कमरों और पास के अन्य मकानों में आग फैलने से बचाव हो गया।

फायर ऑफिसर मनु शर्मा ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!