बहेड़ी। बहेड़ी थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के गत्ता फैक्ट्री के कमरे से रविवार शाम को ट्रक ड्राइवर मुकेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज जब शव पीएम होकर घर पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा काट दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और कार्रवाई नहीं कर रही।मृतक मुकेश पिछले चार साल से ट्रक चला रहा था। जानकारी के मुताबिक बीते दिन ड्यूटी के दौरान वह अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी।

रविवार को बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़े युवक को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मुकेश के तौर पर करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और जोरदार विरोध किया। उनका कहना है कि मुकेश की मौत सामान्य नहीं है और उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद अब तक किसी भी संदिग्ध पर कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को शांत कराते हुए भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तथ्यात्मक जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




