शीशगढ़। अदालत के निर्देश पर थाना पुलिस ने एक लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को जिला बदर करते हुए बरेली की सीमा से बाहर रामपुर जनपद में छोड़ दिया। कार्रवाई से पहले पुलिस ने आरोपी को आवश्यक निर्देश देकर चेतावनी भी दी।
थाना शीशगढ़ के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा निवासी हामिद रज़ा पुत्र जलीस अहमद के खिलाफ बार-बार गंभीर मामलों में लिप्त रहने पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
आरोपी पर गुंडई के बल पर मारपीट करने, दंगा फैलाने और लोगों को जान से मारने की धमकी देने जैसे कई मुकदमे दर्ज थे। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस टीम ने हामिद रज़ा को बरेली जनपद की सीमाओं से बाहर निकालते हुए रामपुर की सीमा में छोड़ा।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि जिला बदर अवधि के दौरान वह बरेली जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा, अन्यथा उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा।




