भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, चलती ट्रेन पकड़ने में महिला के दोनों पैर कुचले, हालत नाज़ुक

SHARE:

बरेली–पीलीभीत रेल मार्ग पर बुधवार दोपहर भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों के लिए पानी लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी एक महिला चलती ट्रेन पकड़ने के प्रयास में संतुलन खो बैठी और उनके दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बुरी तरह फंस गए। हादसे को देखकर यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी सहाना बी (32) अपने बच्चों के साथ बरेली–पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन संख्या 55318 से बरेली दवा लेने जा रही थीं। ट्रेन सुबह 11:45 बजे भोजीपुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो वह बच्चों के लिए पानी लेने नीचे उतरीं।

 

इसी दौरान पानी लेकर लौटते समय ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगीं, लेकिन अचानक पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ीं।

गिरते ही उनके दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गए और गंभीर रूप से कुचल गए। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए महिला को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से एक निजी अस्पताल भिजवाया।

डॉक्टरों के अनुसार सहाना बी की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!