Live :आरिफ का शोरूम 8 घंटे की कार्रवाई में जमींदोज, लगातार दूसरे दिन गरजा बुलडोजर

SHARE:

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले आरिफ के खिलाफ प्रशासन की सख़्ती लगातार जारी है। रविवार को पीलीभीत बाईपास पर स्थित आरिफ के शोरूम को बीडीए ने करीब आठ घंटे की लंबी कार्रवाई के बाद पूरी तरह जमींदोज कर दिया। बुलडोजर की आवाज़ सुबह से ही इलाके में गूंजती रही और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शोरूम को ढहाते हुए बुलडोजर साफ दिखाई दे रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक निर्माण पूरी तरह अवैध था और बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी कारण भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही और शोरूम को पूरी तरह ढहा दिया गया।

गौरतलब है कि शनिवार को भी बीडीए ने आरिफ की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान पीलीभीत रोड स्थित उसकी लगभग 16 दुकानों और मार्केट के हिस्सों को ध्वस्त किया गया था। लगातार दो दिनों की बड़ी कार्रवाई के बाद प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

घटनास्थल पर पुलिस और बीडीए की संयुक्त टीम तैनात है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। इलाके में पूरे दिन प्रशासनिक गतिविधि और लोगों की भीड़ बनी रही।

अधिकारियों ने साफ किया है कि अवैध निर्माण पर अब किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी, चाहे वह किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा क्यों न हो।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!