बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जाने वाले आरिफ के खिलाफ बीडीए की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को पीलीभीत बाईपास पर स्थित आरिफ के तीन मंजिला शोरूम पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारी सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू कराई। देर शाम तक कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

बता दें कि बीडीए ने सोमवार को भी आरिफ के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। उस दौरान उसकी करीब 16 दुकानों और मार्केट के हिस्सों को ध्वस्त किया गया था। अधिकारियों के अनुसार ये सभी निर्माण बिना स्वीकृति के किए गए थे।
लगातार दो दिनों से चल रही इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों में पूरे दिन इस कार्रवाई को लेकर चर्चा बनी रही।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आरिफ के शोरूम पर बीडीए के नियमों के मुताबिक कार्रवाई हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस बल मौजूद है।




