मदनापुर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच टीम को सभी केंद्र मिले बंद

SHARE:

शीशगढ़।मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और खंड विकास अधिकारी (BDO) के आदेश पर ग्राम मदनापुर में चल रहे चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए ओ.डी.ओ पंचायत की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर टीम को सभी चारों केंद्र बंद मिले।

​जांच के दौरान गांव के लोगों ने टीम के सामने अपने व्यान दर्ज कराए और आंगनबाड़ी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें किसी भी बच्चे के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र से (पोषण सामग्री) प्राप्त नहीं हो रहा है।

 

​आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अक्सर अनुपस्थित रहती हैं और केंद्र मनमाने ढंग से चलाए जा रहे हैं।एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिल्ली में रहती है,​दूसरी आंगनबाड़ी फर्जी तरीके से चला रही है।​तीसरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुद्रपुर में रहती है।​चौथी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बरेली में रहती है।

टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से फोन पर बात की तो उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने या बाहर होने का बहाना बनाकर अपनी अनुपस्थिती का कारण बताया।बूथ केंद्र मास्टर, अखिलेश, ने बताया कि यहां बहुत भ्रष्टाचार हुआ पड़ा है।

विरोध दर्ज कराने बाले ग्रामीण ​राहुल , ​बबलू, नदीम खान ,​तनवीर खान ,​मेहंदी हसन खान,बबलू खान,​मोहम्मद आमिर खान,​मोहम्मद सम खान,​मोहम्मद शेव्ड खान,​बशीर जमा खान,​करामुद्दीन हाफिज  ,नसीम मियां खान,​इकबाल खान आदि हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!