बरेली। प्रेमनगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल UP25EH8334 भी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक संतोष दिवाकर निवासी उदयपुर खास डेलापीर
ने 21 नवंबर 2025 को थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर उठा ले गए हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी बरेली के निर्देश और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रेमनगर पुलिस टीम लगातार तलाश में लगी रही। शनिवार को पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना स्वीकार कर ली और उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विवेक गंगवार और नौशाद उर्फ नौशाद खान के रूप में हुई है। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




