बरेली के पीलीभीत रोड पर फहम लान, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल को सील की कार्रवाई के बाद बीडीए ने शनिवार को आरिफ की अवैध मार्केट और तीन मंजिला शोरूम को तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरानभारी पुलिस फोर्स मौजूद रही और बुलडोजर लगातार अवैध निर्माण पर गरजता रहा । हालांकि इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
26 सितंबर को हुए दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जाने वाले आरिफ के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है। सुबह करीब 11 बजे बीडीए टीम ने पीलीभीत बाईपास और जगतपुर में उसकी दो और संपत्तियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी।अवैध निर्माण गिराने पहुंची बीडीए टीम के आने से पहले ही पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मणिकंडन के अनुसार जगतपुर की पूरी मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर बने पीटर इंग्लैंड शोरूम का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था।यहां जिम, होम डेकोर सेंटर सहित कई दुकानें चल रही थीं।जांच में निर्माण अवैध पाए जाने के बाद बीडीए ने 11 अक्टूबर को दोनों जगहों को सील किया था।
शनिवार को बीडीए टीम ने 15 दुकानों और दो बड़े शोरूम को तोड़ना शुरू किया।टीम ने परिसर के पीछे से ध्वस्तीकरण शुरू किया और जेसीबी की चोट से दीवारें एक-एक कर गिरती चली गईं। उम्मीद यह है अवैध निर्माण हटाने के लिए यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।




