वक़्फ़ संपत्तियों को 5 दिसंबर से पहले उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराएं: अहसन मियां की अपील

SHARE:

बरेली।

दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन और तहरीक तहफ्फुज़-ए-सुन्नियत (टीटीएस) के आलमी सदर बदरूशशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने वक़्फ़ संपत्तियों के सभी ज़िम्मेदारों और मुतावल्लीों से अपील की है कि वे अपनी वक़्फ़ संपत्तियों—जैसे मस्जिदें, दरगाहें, खानकाह, कब्रिस्तान, मदरसे और मकतब—को जल्द से जल्द सरकार के उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है और जिन लोगों ने अभी तक अपनी संपत्तियाँ पोर्टल पर अपलोड नहीं की हैं, वे 5 दिसंबर 2025 से पहले यह कार्य अवश्य पूरा करें, क्योंकि वक़्फ़ संपत्तियाँ हमारे बुजुर्गों की अमानत और हमारी पहचान हैं। उनकी हिफ़ाज़त और रखरखाव की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि यदि किसी मुतावल्ली को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आती है, तो वे टीटीएस के ज़िम्मेदार फ़ैज़ मंसूरी (9897070701), इशरत नूरी (7906478223), आले नबी (9927270800) या दरगाह स्थित टीटीएस कार्यालय से सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा, इस संबंध में एक विशेष कैंप 23 नवंबर (इतवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दरगाह मुख्यालय पर लगाया जाएगा, जहाँ टीटीएस के वालंटियर्स वक़्फ़ ज़िम्मेदारों की पूरी मदद के लिए मौजूद रहेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!