शीशगढ़। चुनाव आयोग के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एस आई आर) अभियान के कार्य मे तेजी लाने को शुक्रवार को एस डी एम मीरगंज आलोक कुमार सिंह ने शीशगढ़ नगर पंचायत कार्यालय में कस्बे के जनसुविधा केंद्र संचालकों, उचित दर विक्रेताओं, सभासद व पूर्व सभासदों के साथ ही समस्त 18 बी एल ओ के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी केंद्र संचालकों को आदेशित कर कहा कि वह इस अभियान को राष्ट्रीय महापर्व के तौर पर कार्य करें।इसे कमाई का अवसर न बनाकर सेवा का अवसर बनाएँ और जनता के हितों को ध्यान में रखकर फार्म भरने व फार्म जमा कराने में सभी लोग बी एल ओ का सहयोग करें।
बीएलओ द्वारा जनसुविधा केंद्र संचालकों पर लोगों से अधिक रकम वसूले जाने की शिकायत पर एस डी एम ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर अव उन्हें इस तरह की कोई शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि उन्हें जनता की सुविधा के लिए अधिकृत किया गया है।
बैठक में मौजूद सभासद व पूर्व सभासदों तथा खाद्य उचित दर विक्रेताओं से अपील की कि वह बीएलओ से सामंजस्य बनाकर उनका पूर्ण सहयोग करें। उधर चेयरमैन नीलोफर द्वारा सभी बीएलओ के सहयोग के लिए प्रत्येक के साथ सहायक के रूप में एक व्यक्ति लगाए जाने पर एस डी एम ने उनके कार्य को काफी सराहा तथा कस्बे में शत प्रतिशत कार्य होने की उम्मीद जाहिर की।
उन्होंने सभी बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट चेक कर सभी बीएलओ को आदेशित करते हुए कहा कि उन्हें शत प्रतिशत कार्य करने वाले कम से कम 3 बीएलओ चाहिए। शत प्रतिशत कार्य करने वाले
बीएलओ को उनके द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने विशेष गहन पुनर्निरीक्षण के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर तहसीलदार, लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह,सभासद हाजी जाहिद हुसैन(गुड्डू),कमर अली,अजय अग्रवाल, अजीज अहमद सहित अधिकतर सभासद व पूर्व सभासद मौजूद रहे।




