बरेली जिम में मारपीट और हंगामा, महिला को लेकर विवाद

SHARE:

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर स्थित एक जिम में गुरुवार शाम को हंगामा उस समय हंगामा  मच गया , जब पांच दिन से दिल्ली से लापता एक विवाहित  महिला के परिजन उसके  बरेली में होने की खबर पाकर जिम पहुंच गए। परिवार का आरोप है कि जिम के  ट्रेनर और जिम मालिक ने महिला को दिल्ली से कार से बैठाकर बरेली लाया है। वहीं महिला के पति ने इसकी शिकायत दिल्ली के थाने में दर्ज कराई है।

परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब महिला के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बरेली के दो युवक दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद परिवार को शक और गहरा गया कि महिला को योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली से बरेली लाया गया है। परिजनों के अनुसार महिला का एक 5 साल का बेटा भी है, जो मां के गायब होने से बेहद परेशान है।

गुरुवार को महिला का भाई जिम में जानकारी लेने पहुंचा, जहां जिम ट्रेनर और उसके साथियों से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ट्रेनर के समर्थकों ने युवक की जिम में जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया । भीड़ ने कुछ देर रोड जामकर जमकर नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता जिम के बाहर पहुंच गए और महिला की बरामदगी की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है । बताया यह भी जा रहा है कि जिम मालिक पुलिस की गिरफ्त में है और मामले में पूछताछ कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!