मीरगंज में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने चौथे दिन भरी उड़ान, एक्सपर्ट टीम ने ठीक की तकनीकी खामियां

SHARE:

बरेली। मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर गांव में सोमवार शाम तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने आखिरकार चौथे दिन उड़ान भर ली। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में उत्सुकता बनी हुई थी, और गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। कई मीडिया कर्मी भी यह नजारा देखने पहुंचे।

 

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की जटिल तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के लिए एयरफोर्स की विशेष एक्सपर्ट टीम बैंगलूरू और इंदौर से बुलाई गई थी। टीम ने चार दिनों तक लगातार मेहनत करते हुए हेलीकॉप्टर ध्रुव की तकनीकी कमियों को ठीक किया। पूरी प्रक्रिया में मिनट-टू-मिनट जांच, टेस्टिंग और सेफ्टी पैरामीटर की गहन जांच शामिल थी।

तकनीकी सुधार पूरा होने के बाद एयरफोर्स के प्रशिक्षित पायलट ने ट्रायल किया और सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर को उड़ान भराकर बेस की ओर रवाना हो गए। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि पिछले चार दिनों से खेतों में खड़ा हेलीकॉप्टर यहां का मुख्य आकर्षण बना हुआ था।

एयरफोर्स की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग के बीच पूरे ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से पूरा किया। घटना से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण आसपास के क्षेत्र में लगातार पुलिस की तैनाती भी रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!