शीशगढ़।दो माह पूर्व खेत में बोई लाही की खड़ी फसल को दबंग ट्रेक्टर से पलट रहे थे।जानकारी होने पर किसान खेत पर पहुंचा और विरोध किया।इस पर दबंगो ने गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले से किसान घायल हो गया।शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज को भेज दिया।
ग्राम खमरिया निवासी सलमान पुत्र पीर खान ने पुलिस को बताया कि उसनें अपने चार बीघा खेत में दो माह पूर्व लाही की फसल बोई थी।फ़सल को तहसील खान,तौफील खान,तौसीब खान व आसिफ निवासी सहदौरा थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर दबंगई के बल पर ट्रेक्टर से पलट रहे थे।
जब उसने फसल पलटने का विरोध किया तो आरोपी चारों लोगों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और कोई धारदार चीज हाथों में मारकर घायल कर दिया।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 28



