बरेली। जिला अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को 300 बेड अस्पताल स्थित मीटिंग हॉल में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने की। इसमें सीएमओ, एसीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, आईएसबीटीओ, पर्यावरण विभाग और विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में एसईओआईएनजीओ के प्रतिनिधि ने जिले में बायोमेडिकल वेस्ट के संग्रह, सेग्रिगेशन और निस्तारण की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि कई अस्पतालों में वेस्ट प्रबंधन मानकों के अनुरूप नहीं है। पीले और लाल रंग के कलेक्शन बैग का सही उपयोग न होने, सेग्रिगेशन में कमी और कचरे के समय पर डिस्पोजल न होने जैसी खामियां सामने आईं।
समीक्षा में यह भी खुलासा हुआ कि जिले के कुछ अस्पतालों में वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित नहीं हैं, जबकि 10 बेड से अधिक वाले अस्पतालों में इसका होना अनिवार्य है। इसके अलावा वेस्ट कलेक्शन करने वाले कर्मियों द्वारा ग्लव्स, मास्क और सुरक्षा किट का नियमित उपयोग न करने की शिकायतें भी मिलीं।
आईएसबीटीओ के डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि अस्पतालों में वेस्ट सेग्रिगेशन को मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अस्पतालों को प्रक्रिया को नियमानुसार प्रतिदिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने सभी अस्पतालों को जैव मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एक अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर सीएचसी/पीएचसी में भी नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। नोडल अधिकारियों के माध्यम से वेस्ट सेग्रिगेशन, स्टोरेज और निस्तारण की रिपोर्ट नियमित रूप से तैयार कराई जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल स्तर पर एक समिति बनेगी, जो वेस्ट प्रबंधन के निरीक्षण और अनुपालन पर निगरानी रखेगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी एक मॉनिटरिंग समिति सक्रिय रहेगी, जो मासिक बैठक में समीक्षा करेगी। अस्पतालों के बाहर सेग्रिगेशन जागरूकता के लिए साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, उप प्रांतीय चिकित्सा अधिकारी आंवला विमल कुमार भारद्वाज, डॉ. अंशु अग्रवाल वंश अस्पताल, बरेली, आईएसबीटीओ के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. वीवी सिंह, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी, जे0आर0एफ0 जिला पर्यावरण समिति कश्मीर सिंह पाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दोनों कार्यदायी एजेंसियों एवं समस्त अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




