बरेली।गन्ना मूल्य भुगतान में देरी, खाद संकट और धान क्रय केंद्रों पर दलालों के दबदबे के विरोध में मंगलवार को किसान एकता संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान दामोदर स्वरूप पार्क में जुटे। किसान नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए डॉ. रवि नागर ने कहा कि प्रदेशभर में खाद संकट गंभीर रूप ले चुका है, जिससे रबी की बुवाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का दबदबा बढ़ गया है, जिसकी जांच कर कार्रवाई करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बरेली-बदायूं सिंचाई परियोजना व सरकारी अस्पताल के विस्तार कार्य की सराहना तो की, लेकिन वर्तमान लापरवाही पर असंतोष भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा किसान देश की रीढ़ है, उसकी समस्याओं को अनदेखा करना देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना है। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब अधिकारी ईमानदारी से उन्हें लागू करेंगे।पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शेर अली जाफरी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, लेकिन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहा है। राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा कि सिंचाई परियोजना समय से शुरू हुई तो किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने युवाओं को किसानों की आवाज बनने का आह्वान किया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, प्रदेश महासचिव डॉ. हरिओम सिंह राठौर, ठाकुर सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष बोहरन लाल गुर्जर, मंडल प्रभारी मोहकम सिंह, डॉ. अंशु भारती, जय सिंह यादव, खेतल सिंह, अवधेश गुर्जर, इस्लाम खान, सरदार गुरमीत सिंह, गिरीश गोस्वामी, जंगी सिंह गुर्जर, संजय पाठक समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।




