बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अचानक नीचे उतरते हेलीकॉप्टर को देखकर गांव के लोगों की बड़ी संख्या मौके पर भीड़ के रूप में जुट गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया। किसी भी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा। ग्रामीणों में हेलीकॉप्टर को करीब से देखने को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी समस्या के कारण पायलट ने स्थिति को समझते हुए सुरक्षित लैंडिंग की। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर की विस्तृत जांच में जुट गई है कि आखिर खराबी किस कारण से उत्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हेलीकॉप्टर को दोबारा उड़ान भरने से पहले पूरी तरह तकनीकी जांच से गुजरना होगा।
गांव में अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में जहां उत्सुकता रही, वहीं सुरक्षित लैंडिंग से राहत भी महसूस की गई।




