विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिये भाकियू ने दिया ज्ञापन

SHARE:

बहेड़ी। भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बदहाल होने की बात कहते हुए विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि लोड के मुताबिक ट्रांसफर की क्षमता बढ़ाई जाये और जर्जर तारों को ठीक किया जाये।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड (तराई क्षेत्र) दानिश ख़ान ने अधिशासी अभियंत विद्युत वितरण खंड बहेड़ी (बरेली) को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि ग्राम जुआ जवाहरपुर में आबादी के हिसाब से 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर, मण्डनपुर जनूवी में 100 केवीए के स्थान पर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाये।

ग्राम चकनरकुंडा और जहाँ भी जर्जर विद्युत तार हैं उनको बदलवाया जाये। इसके साथ ही उन्होंने रूड़की रोड फायर ब्रिगेड के पास एवीसी केबल डालकर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किए जाने की भी मांग की। मोहल्ला नूरी नगर में केबल न डलने से लोग लंबे समय से बिजली की समस्या से परेशान हैं।

हड्डी खाने के पास लगाए गए 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर के बावजूद शाह जी नगर तक नगर तक एलटी लाइन चालू नही की गई है। मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में पावर हाउस के पास जर्जर एवीसी लाइन को ठीक कराने की भी माँग की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने शीघ्र समस्याओं का समाधान नही किया तो भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!