मिल चालू होने से पूर्व किया गया बायलर पूजन
बहेड़ी। केसर चीनी मिल का पेराई सत्र आगामी 18 नवंबर से शुरू होगा। 15 दिसम्बर से क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद शुरू हो जाएगी। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व बुधवार को बायलर पूजन किया गया।
केसर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को मिल अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में विधिवत तरीके से बायलर पूजन किया गया। इस मौके पर केसर मिल के सीईओ शरद मिश्रा ने बताया कि किसानो को अपने खेतों में अन्य फसले भी बोनी है, जिसको देखते हुए मिल का पेराई सत्र जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मिल चालू होने के बाद नए सत्र का भुगतान 5-6 दिन के बाद देना शुरू कर दिया जायेगा।
Author: newsvoxindia
Post Views: 14



