रालोद बहेड़ी विधानसभा से उतारेगा अपना प्रत्याशी, सैनिकों के लिए आयोग बनाने की उठी मांग

SHARE:

बरेली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने ऐलान किया है कि वह बहेड़ी विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना उम्मीदवार उतारेगी। यह घोषणा राष्ट्रीय लोक दल के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह तोमर ने बरेली सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल एनडीए के साथ गठबंधन में है और आगे भी रहेगा, लेकिन आगामी पंचायत चुनाव पार्टी अपने स्वयं के बलबूते पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि संगठन सैनिकों के हितों में लगातार प्रयासरत है और सरकार से मांग की गई है कि पूर्व सैनिकों के लिए आयोग का गठन किया जाए तथा उन्हें अन्य नौकरियों में समायोजित करने की व्यवस्था की जाए।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी प्रकोष्ठों के सदस्य एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को सशक्त बनाएं। उन्होंने हाल ही में बरेली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मतलूब और पूरी टीम की सराहना की। इस दौरान प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक ने भी जनपद बरेली से संबंधित कई मुद्दे प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखे।

कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंचकर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कुलदीप पवार, विजय बहादुर सक्सेना, कमलजीत सिंह, शहादत हुसैन, ओमपाल सिंह, अयूब अंसारी, राजवीर उपाध्याय, जोधपाल सिंह, कालका प्रसाद, लखन सिंह, देवेंद्र गोस्वामी, नरेश सिंह, विजय सिंह, आसिफ अली, वाहिद अली, शाकिर मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!