टूटी पुलिया के चलते बाइक सवार घायल, घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष

SHARE:

शीशगढ़।गाँव बंजरिया में टूटी पुलिया अब ग्रामीणो के जानलेवा हो गई है।आज छतिग्रस्त पुलिया में बाइक फंसने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।दोनों को ग्रामीणो ने इलाज को भेजा है।

हादसे में घायल जगदीश पुत्र फूलसिंह निवासी आलम गिरी गंज बरेली व गेंदन लाल पुत्र रामपाल निवासी सीकरी बहेड़ी ने बताया कि वह किसी काम से थाना खजुरिया जनपद रामपुर जा रहे थे।बंजरिया गाँव के मुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया में फंसकर बाइक गिरने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणो का कहना है कि पुलिया निर्माण को कई वार पी डब्लू डी को सूचित कर चुके है।मगर किसी ने नहीं सुना।लगता है किसी पी डब्लू डी विभाग किसी अनहोनी के इन्तजार में है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!