सीएम डैशबोर्ड में बरेली की धमक, विकास में तीसरे, पारदर्शिता में अव्वल

SHARE:

बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शासन की पारदर्शी कार्यप्रणाली और विकास कार्यों की तेज़ रफ्तार के चलते बरेली ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी अक्टूबर 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकास कार्यक्रमों में तीसरा स्थान हासिल किया है।

शासन द्वारा प्रत्येक माह की तरह इस बार भी सभी जिलों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें बरेली ने न केवल विकास योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि ओवरऑल रैंकिंग में भी टॉप-3 में जगह बनाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व और समर्पित टीम भावना का यह परिणाम माना जा रहा है।

डीएम ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने अपील की कि सभी इसी निष्ठा और गति से काम करते रहें, ताकि बरेली निरंतर प्रदेश के शीर्ष जिलों में शामिल बना रहे।

रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर माह में राजस्व और विकास कार्यों के सम्मिलित मूल्यांकन में बरेली तीसरे स्थान पर रहा। यह उपलब्धि प्रशासनिक पारदर्शिता, दक्षता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की योजनाओं, परियोजनाओं और सेवाओं की प्रतिमाह समीक्षा की जाती है। प्रत्येक विभाग के कार्य प्रदर्शन का विश्लेषण कर रैंकिंग जारी की जाती है। जुलाई माह में भी बरेली ने सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि अक्टूबर में जिले ने अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए एक बार फिर टॉप-3 में दमदार वापसी की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!