कानपुर देहात। जिले के रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित एक आटा चक्की में अचानक हुए विस्फोट में हाई स्कूल के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पूरा मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र मोहित अपने बाबा के लिए बाजरा पिसवाने चक्की पर गया था। उसी दौरान चक्की का पत्थर और लोहे का ढक्कन तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि लोहे का ढक्कन मोहित के सिर में जा घुसा, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद चारों ओर सफेद धुआं फैल गया और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा मशीन के ओवरलोड होने या किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे पुराने या असुरक्षित मशीनों की जांच कराने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।




